15 ऐसी वेबसाइट जिनके बारे में आप सोचेंगे कि काश हमें पहले पता होता

15 ऐसी वेबसाइट जिनके बारे में आप सोचेंगे कि काश हमें पहले पता होता

आज में आपको कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जोकि हमारे सामान्य जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण हैं हमें हमारे रोज़मर्रा के कामो को करने कि ज़रुरत होती है जिन्हें हम सोचतें रहते हैं कैसे करें तो आइये चलते हैं जाने कैसे अपने कामो को हम आसान बनाएं

1. zamzar.com
ये एक ऐसी वेबसाइट है जिसपर आप कोई भी फाइल किसी भी फॉर्मेट में कन्वर्ट कर सकतें है जैसे pdf से doc फाइल आदि


2. mailinator.com
इस वेबसाइट पर टेम्पररी ईमेल बनाकर इस्तेमाल कर सकतें है और वह ईमेल कुछ समय बाद अपने आप ही डिलीट हो जाती है


3.  privnote.com
यह एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ पर आप अपनी कोई भी प्राइवेट इनफार्मेशन किसी दुसरे व्यक्ति के साथ शेयर कर सकतें हैं जैसे यहाँ पर जब आप अपनी कोई भी इनफार्मेशन शेयर करते हो तो उस इनफार्मेशन में एक पासवर्ड लगाया जा सकता है और जिस व्यक्ति को आप वह इनफार्मेशन शेयर करना चाहते हो उसको आपको वह पासवर्ड बताना होगा तभी वह इनफार्मेशन पढ़ सकेगा


4. disposablewebpage.com
दोस्तों इस वेबसाइट पर आप अस्थायी पेज बना सकते हो मान लेते है कि आपने किसी को कोई शादी या पार्टी का निमंत्रण देना है तो आप इस वेबसाईट पर एक पेज बनाकर उस पेज में सारी जरूरी बाते लिख सकतें है और उस पेज को किसी के भी साथ शेयर कर सकतें है जिसको आप वह इनफार्मेशन देना चाहते हो


5. simplynoise.com
इस वेबसाइट पर आपको कई प्रकार कि आवाज़ मिल जाएँगी जैसे बारिश कि आवाज़, बच्चे के रोने कि आवाज़ आदि और आप उन आवाजों को अपनी ज़रुरत के अनुसार उपयोग में ला सकते हो


6. asoftmurmur.com
दोस्तों इस वेबसाइट में भी आपको तरह-तरह कि आवाज़ मिल जाएँगी जो आपके बहुत काम आ सकतीं हैं


7. manualslib.com
इस वेबसाइट से आप अपने किसी भी प्रोडक्ट का मेनुअल डाउनलोड कर सकते हो जैसे कि आप ने कोई कैमरा खरीदा और उस कैमरे कि मैन्युअल बुक आपसे खो गई है तो चिंता कि कोई बात नहीं आप इस वेबसाइट पर जाकर आपने प्रोडक्ट का मेनुअल डाउनलोड कर सकतें है


8. newsmap.jp
यहाँ आपको हर तरह कि ट्रेंडिंग न्यूज़ मिल जाएगी


9. accountkiller.com/en
इस वेबसाइट के ज़रिए आप आपने किसी भी अकाउंट को डिलीट कर सकते है जैसे फेसबुक, ट्विटर, गूगल आदि


10. twofoods.com
इस वेबसाइट पर आप जो खाने कि चीज़े होती हैं उन्हें नाप सकतें है कि किस खाने में कितनी केलोरी और कोई भी दो खाने कि चीजों को एक साथ कम्पेयर कर सकते हो


11. pdfmerge.com
अगर आपके पास कई pdf फाइल है तो आप उन्हें एक फाइल में मर्ज कर सकते है या उन कई सारी फाइल को एक कर सकते हो


12. savr.com
आप यहाँ इस वेबसाइट पर अपनी कोई भी फाइल अपलोड कर के सुरक्षित रख सकते हो और किसी भी डिवाइस से कही से भी उस फाइल को डाउनलोड कर सकते हो


13. printfriendly.com
कई बार हमें कुछ प्रिंट करना होता है तो जब हम उसको प्रिंट करते है तो उस पेज में जो भी हम दिखा रहा होता है वह दब प्रिंट हो जाता है और हमारे प्रिंटर कि इंक का ज्यादा इस्तेमाल होता है इस सब से बचने के लिए आप ये वेबसाइट उपयोग में ला सकते हो जो आप उस पेज से हटाना चाहते हो आसानी से हटा सकते हो


14.  spreeder.com
इस वेबसाइट के माध्यम से आप आपने पढने कि स्पीड बढ़ा सकते हो


15.  colorizephoto.com
आखरी और सबसे ज्यादा  दिलचस्प वेबसाइट यहाँ पर आप कोई भी ब्लैक एंड वाइट फोटो को कलर फोटो बना सकते हो वो भी एक मिनट के अन्दर बहुत ही आसानी से आप खुद इस वेबसाइट कोई उपयोग करके देखे

Post a Comment

1 Comments